घरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग, बाल-बचे लोग

घरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग, बाल-बचे लोग

करहां, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के माहपुर गांव में गुरुवार की रात खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लग गई। आग लगते ही परिवार के सदस्य घर से बाहर निकलकर शोर मचाने लगे। सिलेंडर में आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने भीगा कंबल डालकर आग पर काबू पाया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

मिली जानकारी के मुताबिक माहपुर गांव निवासी धर्मेंद्र चौहान के पोखरे पर स्थित घर में औरतें खाना बना रही थी। इस दौरान सिलेंडर में रिसाव के कारण पाइप में आग पकड़ लिया और देखते ही देखते सिलेंडर से भयंकर लपेट निकलने लगी। घर के सभी सदस्य बाहर आकर शोर करने लगे शोर सुनकर मौके पर पहुंचे गांव के कुछ लोगों ने भीगा कंबल, बालू आदि डालकर किसी प्रकार आग पर काबू पाया पाया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया और घर के सदस्य बाल-बाल बच गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post