करहां, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना थाना कोतवाली अंतर्गत मऊ-आजमगढ़ फोरलेन पर मड़ैया के पास गुरुवार की रात करीब 11 बजे तेज निमंत्रण से लौट रहे बाइक सवार की सांड से टक्कर हो गयी। इसमें बाइक चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि दूसरा पीछे बैठा हुआ व्यक्ति घायल हो गया। घायल को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद परिजन घर ले गये।
मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के करहां निवासी 42 वर्षीय हरिश्चंद्र पुत्र स्वर्गीय टूअर राम करहां बाजार में बाइक मैकेनिक था। गुरुवार को वह मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के सद्धोपुर गांव निवासी अपने मित्र तीर्थराज सिंह के साथ एक निमंत्रण में मऊ गए थे। रात में वापस आते समय मड़ैया चट्टी के समीप अचानक सड़क पर आये साँड़ से बाइक टकरा गई, जिसमें बाइक चला रहे हरिश्चंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे तीर्थराज सिंह घायल हो गए।
इस दौरान रामलीला देखकर जा रहे कुछ लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दिया साथ ही एंबुलेंस बुलाकर दोनों को अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचने के पहले ही हरिश्चंद्र की मृत्यु हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि मृतक तीन भाई राकेश, हरिश्चन्द्र व प्रेमचंद हैं। राकेश टाइल्स लगाने का काम करते हैं जबकि प्रेमचंद्र तहसील में कोई कार्य करते हैं और मृतक हरिश्चंद्र वर्षो से करहां में बाइक मैकेनिक का काम करते थे। इनकी तीन पुत्रियां व एक पुत्र हैं। बड़ी पुत्री कक्षा-11 की छात्रा है जबकि सबसे छोटा पुत्र 11 वर्ष का है।
Post a Comment