सड़क दुर्घटना में एक भाई की मौत, दूसरा घायल, गांव में मातम

सड़क दुर्घटना में एक भाई की मौत, दूसरा घायल, गांव में मातम

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के भदीड़ गाँव निवासी एक भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी, जबकि दूसरा भाई बुरी तरह घायल हो गया। इस आकस्मिक व दर्दनाक दुर्घटना की ख़बर पाकर गाँव में दीपावली व छठ पर्व का उत्सव मातम में बदल गया। मृतक के पैतृक घर पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ है।

बता दें कि भदीड़ गाँव निवासी दो भाई 24 वर्षीय अनुज सिंह व 21 वर्षीय अनुप सिंह पिता देवेन्द्र सिंह के साथ चंडीगढ़ में रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे। दीपावली व छठ पर्व पर घर आने के लिये सोमवार को ट्रेन का टिकट लेने रेलवे स्टेशन गये थे। बाइक से वापस आते समय रास्ते में रात के लगभग नौ बजे एक अनियंत्रित पिकअप ने उन्हें बाइक सहित रौंद दिया। इससे बड़े भाई अनुज सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि छोटा भाई अनुप सिंह बुरी तरह घायल हो गया। वहां की स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेंजा एवं घायल को अस्पताल पहुंचाकर पिता को सूचित किया।

पोस्टमार्टम के बाद पिता ने चंडीगढ़ में ही बड़े पुत्र अनुज सिंह का दाह संस्कार किया एवं मृतक की अस्थियां व छोटे पुत्र अनुप सिंह का इलाज कराके उनको लेकर कल पैतृक गांव भदीड़ पहुंचेंगे। इधर गांव के होनहार, ऊर्जावान व मिलनसार युवक की आकस्मिक मौत से दिवाली की खुशियां मातम में बदल गयी हैं। पूरे गाँव में मातमी सन्नाटा फैला हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post