विमल-शिखांगी की सफलता पर भाँटीकला गौरवान्वित
करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत भाँटीकला गांव विमल व शिखांगी नामक दो युवक युवतियों की दोहरी सफलता से गौरवान्वित हुआ है। जहां गांव निवासी विमल सरोज पुत्र रिखदेव पासवान ने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की, वहीं बिटिया शिखांगी पुत्री शिवजी सिंह पौत्री सौदागर सिंह ने बांदा एग्रीकल्चरल विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर बन गांव को गौरव प्रदान किया है। दोनों की इस दोहरी सफ़लता पर ग्रामवासी प्रफुल्लित हैं और दोनों को बधाई देकर अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
जिला पंचायत सदस्य करहां रवि पासी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भाँटीकला संतोष सिंह मिंटू, करहां भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत तिवारी, उपाध्यक्ष रितिक सिंह, पीयूष सरोज, संजय सिंह, राजू सरोज, पप्पू सरोज, नीरज कश्यप, अनुराग यादव, विजय मौर्या सहित दर्जनों लोंगो ने दोनों युवाशक्ति को बधाई दी है।
Post a Comment