निःशुल्क जांच शिविर में 53 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

निःशुल्क जांच शिविर में 53 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक अंतर्गत दपेहड़ी गांव में सायंकाल एक निःशुल्क जांच शिविर लगाया गया। जिसमें 53 क्षेत्रीय लोंगो का मुफ्त जांच व परीक्षण कर परामर्श दिया गया।

बता दें कि गांव निवासी संघ के बड़े पदाधिकारी रामजी सिंह की माता स्वर्गीय चंद्रमुनि देवी की प्रथम पुण्यतिथि थी। इस अवसर पर उनके चंद्रशेष कुंज के द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य व जांच शिविर लगाया गया था। इसमें लैब टेक्नीशियन विजय कुमार राजभर व बृजेश सिंह ने 53 मरीजों का शुगर, बीपी, बुखार आदि का परीक्षण किया। इस दौरान रामचरित मानस के सुंदरकांड का संगीतमय पाठ व भंडारे का आयोजन किया गया था।

इस अवसर पर शेषनाथ सिंह, रामजी सिंह, आशुतोष कुमार, भगवान सिंह, श्रीकृष्ण सिंह, जत्तन राम, छट्ठू राम, गोलू सिंह, मंटू सिंह, भगवान कुमार उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post