ट्यूवेल से मोटर, पंखा व कोल्हू की हुई चोरी

ट्यूवेल से मोटर, पंखा व कोल्हू की हुई चोरी

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के जमुई स्थित एक ट्यूवेल से सोमवार की रात मोटर, पंखा व कोल्हू की चोरी हो गयी है।

मंगलवार भोर में इसकी जानकारी ट्यूवेल स्वामी को हुई तो उन्होंने डायल 112 पर सूचना देकर मौका मुआयना कराया एवं थाने में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।

जमुई ग्राम निवासी अध्यापक रामशकल यादव की गांव में ही मुहम्मदाबाद गोहना चिरैयाकोट मार्ग के किनारे वाले खेत मे ट्यूवेल है। रोज की भांति भोर में जब वह वहां पहुंचे तो उन्होंने दरवाजा खुला देखा।



 हतप्रभ होकर जब नजदीक से देखे तो पता चला कि कुंडी तोड़कर उसमें लगा तीन हार्सपावर का मोटर व सिलिग पंखा गायब है। बाहर लगा गन्ना पेरने का कोल्हू भी चोर उठा ले गये हैं।

उक्त सामानों के कुछ पार्ट्स ट्यूवेल के पीछे खोलकर छोड़ दिये गये थे। उन्होंने डायल 112 व हल्के के उपनिरीक्षक को सूचना देकर मौका दिखाया एवं लिखित तहरीर प्रदान कर कार्यवाही की मांग की।



Post a Comment

Previous Post Next Post