चार लीटर अवैध देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के भुजही मोड़ के पास से बुधवार को अवैध देशी शराब के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांच-पड़ताल कर गिरफ्तार व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आबकारी निरीक्षक बजरंगी सिंह ने मय हमराह मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर भुजही मोड़ के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसववे के अंडरपास के नीचे सफेद प्लास्टिक की बारी में शराब रखकर घूमकर बेचते हुए युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम शिव कुमार यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम भेड़ियाधर, थाना थाना चिरैयाकोट बताया। उसकी बोरी से देशी शराब के 20 टेट्रा पैक बंटी बबली तथा कुल 200 मिली के कई पाउच बरामद हुए। आरोपी के पास न तो किसी भी तरह का लाइसेंस था और न ही बिक्री का कोई वैध पास। उसे आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मौके पर ही गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की गई। बरामद शराब को नष्ट कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।

Post a Comment