मालव प्राथमिक विद्यालय में भारतीय भाषा उत्सव का हुआ रंगारंग समापन
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मालव में गुरुवार को भारतीय भाषा उत्सव-2025 का समापन उत्साह और विविध भाषाई रंगों के साथ हुआ। अंतिम दिन आयोजित सहभागी भाषा मेला एवं भाषा रंगमंच कार्यक्रम में छात्रों ने आठवीं अनुसूची की भाषाओं पर आधारित आकर्षक प्रस्तुतियाँ देकर सबका मन जीत लिया।
कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे एसआरजी संजय कुमार तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 भारतीय भाषाओं के संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इसी उद्देश्य को लेकर सात दिनों तक अलग-अलग गतिविधियाँ संचालित की गईं, जिससे बच्चों में भाषा व साहित्य के प्रति जागरूकता बढ़े और बहुभाषी भारत की भावना और मजबूत हो।
प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार सिंह के निर्देशन में मंच पर उतरी विद्यालय की बच्चियों ने नृत्य, गीत और भाषाई संवाद प्रस्तुत कर दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी प्रतिभागियों को एसआरजी तिवारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
समापन अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही राम किशोर राम, उमेश भारती, रामकेर राम, मनोज कुमार, विजेंद्र प्रसाद, छट्ठू प्रसाद गुप्ता, सुलमति चौहान सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागिता निभाई।


Post a Comment