कार व बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार बुरी तरह घायल

कार व बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार बुरी तरह घायल

करहाँ (मऊ) : चिरैयाकोट थानांतर्गत मुहम्मदाबाद गोहना मार्ग पर करमी मोड़ मठिया गांव के पास सायंकाल पौने छः बजे के करीब बाइक व कार की आमने-सामने टक्कर हो गयी। टक्कर में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचित कर उन्हें अस्पताल भेजवाया एवं क्षतिग्रस्त कार व बाइक को कब्जे में ले लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपुर थाने के शमशाबाद निवासी करीब 45 वर्षीय संजय यादव चिरैयाकोट की तरफ से घर आ रहे थे। सायंकाल 05:45 के करीब जैसे ही वह करमी ट्यूवेल से कुछ सौ मीटर मठिया गांव में पहुंचे थे कि मुहम्मदाबाद गोहना से चिरैयाकोट की तरफ जा रही एक अनियंत्रित अर्टिगा कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इससे उनका दाहिना पैर व हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया और वह वहीं गिर पड़े। टक्कर में बाइक व कार दोनों क्षतिग्रस्त हो गयी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया। परिजन घायल संजय यादव को लेकर सुरहुरपुर स्थित डाक्टर उमेश सरोज के हड्डी अस्पताल में भर्ती कराये, जहां उनकी हालत गंभीर देख उन्हें आजमगढ़ स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। वहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

घायल संजय यादव जनता राष्ट्रीय इंटर कालेज करहां के प्रबंधक पति हैं। उनकी पत्नी कालिंदी यादव उक्त कालेज की वर्तमान प्रबंधक है। उनके पिता स्वर्गीय सूबेदार यादव एवं माता इंद्रावती देवी दोनों परिशदीय विद्यालयों में अध्यापक रहे हैं। वे हेलमेट लगाये हुये थे। काफी विलंब होने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post