शमशाबाद कुटी व देवरिया जलाशय पर मनाई गई देव दीपावली

शमशाबाद कुटी व देवरिया जलाशय पर मनाई गई देव दीपावली

करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत प्राचीन देवरिया जलाशय व शिवालय तथा शमशाबाद कुटी व पवित्र सरोवर पर देव दीपावली का उत्सव भव्य तरीके से मनाया गया।

इसमें करहाँ जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी विक्की वर्मा व शमशाबाद निवासी व सहृदय व्यक्तित्व के धनी दिनेश कुमार सरोज के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने श्रद्धापूर्वक 1100 दियों से दीपदान किया।

देवरिया खुर्द के करीब 300 वर्ष प्राचीन जलाशय व शिवालय तथा लगभग 350 वर्ष पुरानी शमशाबाद कुटी व इसके पवित्र सरोवर पर देव दीपावली उत्सव में लोग सहृदयता से शामिल हुये।

इस अवसर पर पुजारी श्यामदेव, कमलेश पांडेय, आकाश मद्धेशिया, अनिल भारद्वाज, पंकज सरोज, रमाकांत सिंह, दीपक वर्मा, प्रेमचंद प्रजापति, बृजेश यादव, नीरज गोंड़,

मेराज गोलू, श्यामसुंदर पासवान, दीपक यादव, संदीप कश्यप, दुर्गविजय यादव, सचिन रावत, मोनू पांडेय, अंकित रावत आदि अनेक कार्यकर्ता सेवाभाव से लगे नजर आये।



Post a Comment

Previous Post Next Post