गुरादरी मठ पर लगा कार्तिक पूर्णिमा का भव्य स्नान पर्व एवं मेला
करहाँ (मऊ) : विकासखंड मुहम्मदाबाद गोहना के करहां के पास स्थित गुरादरी मठ पर कार्तिक पूर्णिमा का भव्य स्नान पर्व और मेला लगा। यहां हजारों श्रद्धालुओं ने सुबह से लेकर देर शाम तक स्नान-दान, दर्शन-पूजन कर मेले का आनंद उठाया। साथ ही मठ के महंत से आशीर्वाद लेकर कोठार में नये अनाज व गन्ना की नई फसल चढ़ाकर भभूत प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं ने मठ परिसर में कड़ाही एवं खिच्चड़ बनाकर बाबा घनश्याम साहब की समाधि पर भोग लगाया।
शुक्रवार अलसुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता मठ के सामने स्थित गंगा सरोवर में स्नान दान के लिए आने लगा। स्नान कर बाबा घनश्याम दास की समाधि पर फूल बताशा चढ़ाया एवं अन्नपूर्णा कोठार में नये अनाज एवं गन्ने का दान किया। मठ के वर्तमान महंत मानस धुरंधर भगवान दासजी महराज का दर्शन कर लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किया तथा मठ परिसर में कड़ाही एवं खिच्चड़ बनाकर बाबा को भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया।
मेले में लकड़ी के सामान, पत्थर के सामान, कपड़ों के सामान, मिठाई की दुकान, जलेबी, इमरती, पकौड़ी, चाट, फुलकी, झूला, महिलाओं की सौंदर्य सामग्री, खेती किसानी के उपकरण, बर्तन, खिलौने, गुब्बारे की जबरदस्त खरीददारी हुई।
मेले में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माहपुर के रहने वाले करहां बाजार में अलीमुन क्लिनिक के चिकित्सक डाक्टर शोएब खान की तरफ से फ्री चिकित्सा कैंप एवं नास्ते-पानी का प्रबंध किया गया था।
मठ प्रशासक मंडल के लोग माइक पर मेले का संचालन करते नजर आए वहीं पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी चाक-चौबंद देखी गई ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
Post a Comment