रामचरित मानस पाठ के साथ किया जा रहा कार्तिक मास का समापन

रामचरित मानस पाठ के साथ किया जा रहा कार्तिक मास का समापन

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के करहां गांव के सुप्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर क्षीरसागर पर परम पवित्र कार्तिक मास का समापन अखंड रामचरित मानस पाठ के साथ किया जा रहा है। इसका हवन-पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण पूर्वक विश्राम कार्तिक पूर्णिमा दिन शुक्रवार को होगा। इसके बाद बाबा घनश्याम साहब मठ गुरादरी धाम पर पुण्य स्नान पर्व एवं भव्य मेले का आयोजन सुनिश्चित है।

वृहस्पतिवार की सुबह कीर्तिश्वर महादेव व रामजानकी मंदिर भतड़ी के पुजारी विजयदास ने पुरोहित अनिरुद्ध पांडेय के वैदिक मंत्रों के मध्य पूजन-अर्चन के साथ मानस पाठ की शुरुआत कराई। पुजारी प्रमोद दास के नेतृत्व में राजेश मौर्य, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, राजीव मौर्य, अशोक जायसवाल, वासदेव मौर्य, अमित त्रिपाठी, रुपेश पांडेय, मुन्ना सिंह, पिंटू शर्मा आदि अनेकों भक्तगण मानस पाठ का वाचन कर रहे है।



Post a Comment

Previous Post Next Post