बाल दिवस पर परिषदीय विद्यालयों में हुये विविध आयोजन
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के माहपुर, सौसरवां, शमशाबाद भाग एक सहित विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में गुरुवार को बाल दिवस पर बाल मेले सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
माहपुर कंपोजिट विद्यालय में चिल्ड्रेन बैंक का पहला भुगतान पाकर जहां बच्चे चहकते नजर आये, वहीं सौसरवां एवं शमशाबाद भाग एक में बच्चों की विविध खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। कार्यक्रम उपरांत बच्चों को गतिविधियों के चित्र, पाठ्य सामग्री आदि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया एवं मुंह मीठा कराया गया।
माहपुर में बच्चों के पॉकेट खर्च की बचत से चलने वाले चिल्ड्रेन बैंक का पांच प्रतिशत ब्याज के साथ प्रथम भुगतान किया गया। साथ ही 40 मेधावी विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों के चित्र व पाठ्य सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सौसरवां में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक व विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्य ने जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर पुष्प अर्पित कर बच्चों के प्रति उनके प्यार को बताया। उन्होंने बच्चों की योग, जलेबी व नींबू दौड़, गीत, संगीत व नृत्य आदि की प्रतियोगिता सम्पन्न करा बच्चों को पुरस्कृत किया। साथ ही अपने हाथ से खीर परोसकर खिलाकर बच्चो को खुशी-खुशी विदा किया।
शमशाबाद भाग एक में प्रधानाध्यापक परमानन्द मौर्य ने बच्चों की विभिन्न खेल प्रतियोगिताये सम्पन्न करा पुरस्कृत किया एवं बाल दिवस के महत्व व पंडित जवाहर लाल नेहरू के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
Post a Comment