मठ गुरादरी पर लगा भव्य मेला, खूब हुई खरीददारी

मठ गुरादरी पर लगा भव्य मेला, खूब हुई खरीददारी

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत करहां स्थित बाबा घनश्याम दास मठ गुरादरी धाम पर शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा का भव्य मेला लगा। यहां प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लोंगो ने जमकर खरीददारी की। दूरदराज एवं स्थानीय लोग सुबह से ही गंगा सरोवर में पुण्य स्नान कर बाबा घनश्याम दास की समाधि पर मत्था टेकते देखे गये। साथ ही अन्नपूर्णा भंडार में अपनी पहली फ़सल का दान कर भभूत प्रसाद ग्रहण किया एवं मठ के वर्तमान महन्थ भगवान दास मानस धुरंधरजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर मेले का आनन्द लिया।

गोविंद साहबवकी शिष्य पीठ के पहले संत व महन्थ बाबा घनश्याम दास सहित यहां पदारथ दास, प्रहलाद दास, महाबल दास, सत्यनारायण दास व जगन्नाथ दास जैसे तपस्वी संतों की दिव्य समाधियां स्थित हैं। खास बात यह है कि इस स्थान की क्षेत्र और दूरदराज में काफी मान्यता है। करहां परिक्षेत्र के बयालिस गाँवो के लोग यहाँ अपने सभी शुभ कर्म संपादित करते हैं। बाबा के दरबार से किसी भी भक्त की झोली खाली नहीं जाती। लोग यहां झूठी कसमेँ खाने से डरते हैं। ऐसी मान्यता हैं कि इस पवित्र स्थान पर झूठी कसमें खाने वाले लोंगो का अनिष्ट हो जाता है।

गुरादरी मठ पर कार्तिक पूर्णिमा, चैत्र रामनवमी, गोविंद दशमी, डाला छठ व मकर संक्रांति पर स्नान पर्व व मेले का आगोजन होता आ रहा है। हालांकि सुबह ज्यादातर स्नानार्थी देखे गये परंतु जैसे ही दोपहर बाद का समय आया वैसे ही मेले में भींड़ बढ़ गयी। खेती के उपकरण, घरेलू सामान, बर्तन, फर्नीचर, खिलौने, झूले, गुब्बारे, चाट, पकौड़ी, नूडल्स, जलेबी, खाझा आदि की दुकानें गुलजार रही।

करहाँ क्षेत्र के जाने-माने चिकित्सक डाक्टर शोएब अहमद के नेतृत्व में समाजसेवी संगठन श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे। इनकी तरफ से मेले में मुफ्त दवा व जलपान की व्यवस्था की गई थी।

मेले में सबसे अधिक संख्या औरतों और बच्चों की देखी गयी। सबने मिलकर जरूरत की सामग्री खरीदी और ऐसा एहसास दिलाया कि आधुनिक बाजारों के युग मे अभी भी मेले की प्रासंगिकता को सार्थक बनाने वाले कम नहीं है।

मेले को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में सुबह से लेकर देर शाम तक मठ प्रबंधन सहित पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखा। मठ प्रशासन से जुड़े छेदी सिंह, पुजारी रामदास, संतोष पांडेय, नागेन्द्र सिंह, संदीप दास, सुबास वर्मा, दिवाकर सिंह, अशोक जायसवाल, सोमबीर यादव, रणधीर सिंह, विजयदास, चन्द्रभान सिंह, विवेक सिंह सहित दर्जनों लोग व्यवस्था में लगे रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post