बिसहम को हरा डेहरी बना राज्यस्तरीय वालीबाल का विजेता
◆डेहरी ने बिसहम को फाइनल के बेस्ट आफ़ थ्री मुकाबले में 2-0 से किया परास्त
◆समापनकर्ता डाक्टर आफ़ताब अहमद व समाजसेवी विक्की वर्मा ने विजेता व उपविजेता टीम को सौंपी ट्राफी
करहाँ (मऊ) : स्थानीय बाजार में आयोजित राज्यस्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। इसके रोमांचक फाइनल मैच में डेहरी ने बिसहम को हरा कर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया। विजेता व उपविजेता टीम को समापनकर्ता डाक्टर आफ़ताब अहमद व करहां जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी विक्की वर्मा ने ट्राफी व निर्धारित नकद पुरस्कार राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया।
अंसार क्लब के तत्वाधान में प्रति पांच वर्ष पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में मुरादाबाद, फतेहपुर, गाज़ीपुर, बिसहम, कटौली, डेहरी, बीनापारा, बम्हौर की टीमों ने हिस्सा लिया। विभिन्न रोमांचक चक्रों की बाधा को पार करते हुये डेहरी व बिसहन की टीमें फाइनल मुकाबले में पहुंचीं।
निर्णायक मुकाबला बेस्ट आफ थ्री के प्रारुप में खेला गया। इसमें आफ़ताब क्लब डेहरी ने डायमंड क्लब बिसहम को लगातार सेटों में 15-13 व 15-09 के अंतराल से पराजित किया। समापनकर्ता डाक्टर आफ़ताब अहमद व सदस्य जिला पंचायत करहां के प्रत्याशी व बसपा नेता विक्की वर्मा ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। विजेता को 15 हजार व उपविजेता को 10 हजार की नकद धनराशि भी प्रदान की गयी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा नेता अखंड प्रताप सिंह ने किया। मैच रेफरी की भूमिका शहजादा सलीम व कमेंट्री ज़ैद शेख़, प्रशांत सिंह जोशी व मोहम्मद हारिश ने की। इस अवसर पर डाक्टर अब्बास, महेंद्र यादव, रवि पासी, श्यामविहारी जायसवाल, इंद्रराज यादव, डाक्टर जियाउलहक, इस्लामुलाहक, अकरम अंसारी, नियाज अंसारी, अब्दुल सलाह हाशमी, विजय सिंह गब्बर आदि रहे।
Post a Comment