करहाँ में स्टेट लेवल बॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू, अखंड प्रताप सिंह ने किया उद्घाटन
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के करहाँ बाजार में रविवार शाम से एक स्टेट लेवल वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। इसका उद्घाटन मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी व करहाँ भाजपा जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी रहे अखंड प्रताप सिंह ने किया। शुरुआती मुकाबले में बम्भौर आजमगढ़ की टीम ने फतेहपुर ताल नरजा मऊ की टीम को 07 के मुकाबले 15 अंकों के अंतराल से पराजित किया।
ज्ञातव्य हो कि बड़े संत बाबा घनश्याम साहब और प्रख्यात शायर शमीम करहानी के इस कौमी एकता की धरती करहाँ में प्रति 05 वर्ष पर अंसार वॉलीबॉल क्लब के द्वारा एक स्टेट लेवल प्रतियोगिता आयोजित की जाने की परंपरा रही है। इसी के मद्देनजर रविवार से प्रदेश भर की कुल 08 जानी-मानी टीमों के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
पहला मुकाबला फतेहपुर ताल नरजा मऊ व बम्भौर आजमगढ़ की टीमों के बीच खेला गया। कांटे के संघर्ष में बम्भौर की टीम ने अंतत फतेहपुर ताल नरजा की टीम को 15-07 के अंतराल से परास्त कर लीग चरण के अगले दौर में प्रवेश किया।
इस दौरान डाक्टर आफ़ताब आलम गुड्डू, ग्राम प्रधान श्यामविहारी जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी विक्की वर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद अकरम, हरेंद्र मौर्य, विजय सिंह गब्बर, इस्लामुलाहक, नेयाज अहमद, राहुल सिंह भाई ठाकुर, डाक्टर जियाउल, ज़ैद शेख़, सद्दाम हाशमी, मोहम्मद हारिश, लालजी कन्नौजिया सहित दर्जनों कार्यकर्ता व आयोजक मंडल के सदस्य मौजूद रहे।
Post a Comment