पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार युवक को वापस कराये 58 हजार रुपये

पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार युवक को वापस कराये 58 हजार रुपये

करहाँ (मऊ) : रानीपुर थाने की पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार थानाक्षेत्र निवासी एक पीड़ित युवक को गुरुवार को पूर्वाह्न 58 हजार रुपये वापस कराये। ठगी के शिकार युवक ने अपनी धनराशि पाकर संतोष व्यक्त किया एवं साइबर सेल से जुड़े पुलिस कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही साइबर ठगों से बचने के प्रति सचेत रहने का संकल्प लिया।

पुलिस के अनुसार थानांतर्गत भुसुवा ग्रामनिवासी संगम भारती पुत्र श्रीपति राम को उसके फोटो का इस्तेमाल कर एआई तकनीकि से बनी एक वीडियो भेंजकर पोर्न वीडियो देखने की धमकी दी गयी। एक अनजाने नंबर से धमकी देते हुये कहा गया कि उसे इस कृत्य के लिये पुलिस  गिरफ्तार करेगी अन्यथा पैसे भेजो। इस प्रकार पीड़ित युवक ने डरकर धमकी देने वालों को 58000 रुपये भेंज दिये।

बाद में ठगी का एहसास होने पर युवक ने पुलिस का सहारा लिया। थाने की साइबर सेल की टीम ने 1930 पर काल कराके मामले की जांच पड़ताल में लग गयी और युवक के ठगे गये 58 हजार रुपये को उसके खाते में वापस कराया। गुरुवार को थाने की साइबर टीम के थानाध्यक्ष रानीपुर राजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक आकाश श्रीवास्तव व निशा त्रिपाठी, कम्प्यूटर आपरेटर अब्दुल रब, महिला कांस्टेबल रतना सिंह व वैशाली सिंह सिंह द्वारा युवक संगम भारती को थाने पर बुलाकर औपचारिक रुप से पैसे वापसी की स्लिप प्रदान किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post