बच्चों के शैक्षिक व विद्यालयीय विकास में सहयोगी बनें शिक्षक व ग्रामप्रधान : बीडीओ

बच्चों के शैक्षिक व विद्यालयीय विकास में सहयोगी बनें शिक्षक व ग्रामप्रधान : बीडीओ

●बीआरसी मुहम्मदाबाद गोहना में आयोजित हुई एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला

◆ब्लाक स्तरीय ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी एवं प्रधानाध्यापकों का हुआ संवाद

करहाँ (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के प्रधानाध्यापकों, ग्रामप्रधानों एवं स्थानीय प्राधिकारियों के बीच गुरुवार को बीआरसी कार्यालय पर एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी श्वेता मौर्या की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी डाक्टर चंद्रशेखर कुशवाहा ने ग्रामप्रधानों एवं प्रधानाध्यापकों से बच्चों के शैक्षिक व विद्यालयीय विकास में सहयोग करने का आह्वान किया। कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग एवं ग्राम विकास विभाग के आपसी सामंजस्य से ही हम शासन द्वारा दिये गये अभिष्ट लक्ष्यों की पूर्ति कर पायेंगे।

कार्यशाला का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी श्वेता मौर्या, मुख्य अतिथि बीडीओ डाक्टर चंद्रशेखर कुशवाहा व विशिष्ट अतिथि एडीओ आईएसबी संजय कुमार पांडेय ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत,  लवकुश कांड व रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

कार्यशाला में बच्चों को निपुण बनाने, विद्यालयों के मिशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 पैरामीटरों पर संतृप्त करने एवं उससे होने वाले फायदों के बारे में गहन चर्चा की गई। एआरपी नदीम खान ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तो संचालन मालव प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह ने किया।

इस अवसर पर एसआरजी संजय कुमार तिवारी, एआरपी राजेश यादव, नदीम अहमद व पवन गुप्ता, प्रधानाध्यापकगण राजेश कुमार, प्रतिमा राय, रामनिवास मौर्य, स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव, चंद्रशेखर मौर्य, शमीम अहमद, राजेश मिश्रा, हरिलाल यादव, ओम प्रकाश राजभर, आकाश तिवारी, विमल सिंह, आशा यादव, संध्या यादव, सुशीला देवी सहित अनेक ग्रामप्रधान उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post