साइबर थाना टीम ने पीड़ित को वापस कराये 58 हजार रुपये
करहाँ, मऊ। साइबर फ्राड का शिकार हुए रानीपुर थानांतर्गत भुसुवा गांव निवासी संगम भारती नामक पीड़ित युवक को साइबर थाना टीम ने 58 हजार रुपये वापस कराये। उक्त धनराशि उसके बैंक खाते में वापस कराकर रानीपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने सहयोगियों संग मिलकर उसे वापसी की पर्ची सुपुर्द की।
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित के मोबाइल पर एक अनजान व्यक्ति द्वारा पुलिस अधिकारी बनकर फोन किया गया कि आपके फोन से अश्लील फोटो व वीडियो देखी जा रही है, इसलिये आपके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस आपको गिरफ्तार करने जा रही है। पीड़ित डर गया और उसने गिरफ्तारी के भय से 58 हजार की धनराशि साइबर ठग के खाते में भेज दी। बाद में ठगी का शक होने पर उसने रानीपुर थाने पर कम्प्लेन किया। पुलिस के प्रयास से ठग का बैंक खाता फ्रीज कराया गया तत्पश्चात फ्राड के खाते में होल्ड धनराशि को न्यायालय के माध्यम से आवेदक के एकाउन्ट में वापस कराया गया
साइबर थाना टीम के थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, उपनिरिक्षक आकाश श्रीवास्तव व निशा त्रिपाठी, कम्प्यूटर आपरेटर अब्दुल रब, महिला सिपाही रतना सिंह व वैशाली सिंह सिंह ने पीड़ित को धनराशि वापसी की जानकारी देते हुये उसे थाने बुलाकर पर्ची प्रदान की। पीड़ित संगम भारती ने साइबर टीम सहित रानीपुर पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया।
Post a Comment