सर्दी की रात में रैनबसेरे का लें सहारा, कंबल व अलाव की होगी व्यवस्था : एसडीएम हेमंत कुमार
वलीदपुर/करहाँ (मऊ) : शासन की तरफ से जनमानस की जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं हैं उनके आनलाईन आवेंदन के पश्चात जांचोपरांत लाभ प्रदान किया जायेगा। तहसील वासियों से निवेदन है कि बढ़ती सर्दी के प्रति जागरुक रहें एवं अपने एवं अपने परिवारजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मुहम्मदाबाद गोहना व चिरैयाकोट नगर पंचायत में रैन बसेरा चालू हो चुका है। जरुरतमंद लोग खुले में रात न गुजारकर रैन बसेरे का सहारा लें। सर्दी बढ़ते ही कंबल वितरण व अलाव जलवाने के लिए प्रशासन कमर कस चुका है।
यह बातें पत्र प्रतिनिधि से बात करते हुये मुहम्मदाबाद गोहना उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी ने कहीं। वे एक छोटी सी मुलाकात कार्यक्रम में प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे।
●पिता की पैतृक संपत्ति में लड़कियों की वरासत कैसे होती है-?
◆पिता की संपत्ति में अविवाहित पुत्रियों की वरासत सामान्य प्रक्रिया के तहत हो जाती है जबकि विवाहित पुत्रियों की वरासत का विशेष परिस्थितियों में होती है।
●वरासत में कितना समय लगता है-?
-वरासत की प्रक्रिया में लगभग एक माह का समय लगता है। 11 दिन लेखपाल एवं 15 दिन का समय कानूनगों के लिए निर्धारित है।
●जनमानस के लिए तहसील स्तर की क्या योजनाएं है-?
◆शासन की फिलहाल कोई नई योजना नहीं है। 70 वर्ष पार कर चुके लोंगो का आयुष्मान कार्ड बन रहा है। इसके अलावा जो भी चल रही जनकल्याणकारी योजनाएं हैं उनका आवेंदन करने पर पात्र लोंगो को जांचोपरांत लाभ प्रदान किया जाता है।
●जिन पात्र किसानों को सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है वे क्या करें-?
◆कृषि विभाग की इस योजना का फार्म आनलाईन करें। सम्बंधित कर्मचारी व अधिकारी क्रमश इसका सत्यापन कर लाभ प्रदान करेंगे।
●सर्दियों से बचने के लिए जरूरतमंद क्या करें-?
◆मुहम्मदाबाद गोहना व चिरैयाकोट में रैन बसेरा बनाया जा चुका है। तीसरा रैनबसेरा भी 10 दिन में चालू हो जायेगा। 1200 कंबल वितरण के लिए आ चुका है। ठंड व शीतलहर बढ़ते ही कंबल वितरण व अलाव की व्यवस्था किया जायेगा
Post a Comment