महाराजा बिजली पासी के जन्म जयंती पर जुटे सैकड़ों लोग

महाराजा बिजली पासी के जन्म जयंती पर जुटे सैकड़ों लोग

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक अंतर्गत करहाँ बाजार के मठ गुरादरी धाम बुधवार को सैकड़ों की संख्या में पासी समाज के लोग उपस्थित होकर वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी की जन्म जयंती मनाये। उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने जहां समाज के प्रेरणाश्रोत पुरोधाओं को नमन किया वहीं केक काटकर जन्म जयंती को धूमधाम पूर्वक मनाया।

बता दें कि प्रत्येक 25 दिसंबर को पासी समाज के लोग यहां आकर बिजली पासी की जयंती मनाते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी.ए.वी. इंटर कॉलेज आजमगढ़ के प्रधानाचार्य  सुशील कुमार पासी द्वारा बताया गया कि महाराजा बिजली पासी के शौर्य, पराक्रम व वीरता की गाथा हरेक भारतीय जानना चाहिये। उन्होंने अपने कुशल नेतृत्व के द्वारा 12 किलों का निर्माण किया। वे हमारे समाज के महान राजा थे। उन्होने अपनी वीरता के द्वारा कई युद्धों को जीता तथा अपने पराक्रम व कुशल नेतृत्व का लोहा मनवाया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रवक्ता डायट आजमगढ़ चंद्रशेखर पासी, अर्थशास्ठ प्रवक्ता व उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंत्री बिरजू पासी, सेवानिवृत्त निरीक्षक रामरुप सरोज, असिस्टेंट प्रोफेसर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी डॉक्टर कल्पनाथ पासी, चिकित्सक डॉक्टर उमेश सरोज, जिला पंचायत सदस्य करहां रवि पासी में भी अपने विचार व्यक्त किये। अध्यक्षता सेवानिवृत थानाध्यक्ष व वर्तमान जायजपुर के प्रधान रामआधार पासी ने की। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन मनोज कुमार पासी ने किया।

इस बीच बिरहा जगत के प्रख्यात गायक चंद्रिका पासी व क्षेत्रीय गायिका संगीता सरोज द्वारा शानदार बिरहा की प्रस्तुति की गई। छात्र अंश सरोज ने आयोजकों को महाराजा बिजली पासी से सम्बन्धित आर्ट प्रदान कर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रुप से माधव पासी। चंदन पासी, पूर्व प्रधान दिनेश पासी, अजय पासी। आशीष पासी,  राजू पासी, दूधनाथ पासी एवं पासी एकता मंच जहानागंज आजमगढ़ के अनेक सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post