सार्वजनिक स्थल पर बोरिंग करने पर पुलिस ने रोका
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के कमालपुर पहाड़पुर गांव में सार्वजनिक स्थल पर व्यक्तिगत बोरिंग कर रहे गांव निवासी एक व्यक्ति को पुलिस ने रोक दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे संबंधित लेखपाल ने भी हो रही समर्सिबल की बोरिंग को गलत पाया और इसपर रोक को उचित बताया।
गांव निवासी रामप्यारे चौहान द्वारा व्यक्तिगत उपयोग के लिये सार्वजनिक पोखरी व डीह बाबा स्थान की जमीन में बोरिंग कराया जा रहा था। इस दौरान ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने काम रोकवाया और राजस्व विभाग को सूचना दी। लेखपाल जयप्रकाश राम ने पहुंचकर बोरिंग स्थल को सार्वजनिक भूमि पर होता पाया और उसे रोकवा दिया। बताया गया कि पूर्व में भी इस जमीन पर कब्जा करने को लेकर 15सी का मुकदमा व जुर्माना हो चुका है।
Post a Comment