बेसिक के बच्चों ने बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजली
◆मोमबत्ती जलाकर बाबा साहेब को किया याद
◆पेंटिग प्रतियोगिता में अव्वल रहीं इफा और शबनम
करहाँ (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के कंपोजिट विद्यालय माहपुर के बच्चों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महा परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उनके चित्र पर फूल-माला अर्पित कर उन्हें याद किया गया तथा उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर आयोजित हुई पेंटिग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
बता दें कि 06 दिसंबर को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को महा परिनिर्वाण दिवस के रुप में मनाया जाता है। बच्चों ने इस अवसर पर बाबा साहेब की खूबसूरत पेंटिंग बनाई तथा श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर हुई पेंटिग प्रतियोगिता में इफा और शबनम विजेता बनीं। इन्हें विद्यालय परिवार द्वारा पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी, सहायक अध्यापक राजीव मौर्य, अभिषेक सरोज, रामा राम, नीलम दूबे, नीलिमा यादव, प्रियंका राय, गौतम विश्वकर्मा आदि थे।
Post a Comment