सीडीओ ने किया भैंसही नदी के जीर्णोद्धार हेतु पैमाइश का निरीक्षण

सीडीओ ने किया भैंसही नदी के जीर्णोद्धार हेतु पैमाइश का निरीक्षण

●नदी के बहुरेंगे दिन, बनेगी सदानीरा, होंगे पौधरोपण

●आधी-अधूरी पैमाइश पर लगाई फटकार, एसडीएम व तहसीलदार की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी

करहाँ (मऊ) : जिले में बहने वाली भैंसही नदी को मनरेगा द्वारा जीर्णोद्धार कराने की परियोजना पर अमल शुरु हो गया है। शुक्रवार को मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के भतड़ी चकभतड़ी गांव की मौनी बाबा कुटी के समीप मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने नदी क्षेत्र की शुरु हुई पैमाइश का अवलोकन किया। आधी-अधूरी पैमाइश पर उन्होंने जहां राजस्व विभाग के कर्मचारियों को फटकार लगाई, वहीं उपजिलाधिकारी व तहसीलदार की अनुपस्थिति पर नाराजगी प्रकट की। साथ ही किसानों से नदी क्षेत्र की जमीनों पर कब्जा छोड़ने का आग्रह भी किया।

सीडीओ प्रशांत नागर ने बताया कि भैंसही नदी के जीर्णोद्धार का कुछ दिनों पूर्व जिलाधिकारी द्वारा भूमि पूजन किया जा चुका है। कुछ समय से राजस्व विभाग के कर्मचारी भैसही नदी वाले जिले के इस शुरुआती स्थान पर सीमांकन कर रहे हैं। सीमांकन में कुछ कमियां पायी गयी हैं, जिन्हें सुधारने का निर्देश दे दिया गया है। गांव के ग्राम प्रधान राजकुमार चौहान से उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि के रुप में आप अगल-बगल के किसानों को जागरुक करें, ताकि नदी के सीमा क्षेत्र में काबिज किसान काबिज भूमि को खाली कर दें तथा उसपर कृषि कार्य न करें।

बता दें कि मनरेगा द्वारा नदी को सदानीरा बनाने के लिए एवं इस क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए जीर्णोद्धार कार्य किया जाना है। इससे विभिन्न गांवों के मनरेगा मजदूरों को जहां काम मिलेगा, वहीं विलुप्त हो रही नदी का कायाकल्प भी हो सकेगा। इस अवसर पर डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक, मुहम्मदाबाद गोहना के खंड विकास अधिकारी डाक्टर चंद्रशेखर कुशवाहा, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सत्यप्रकाश पांडेय, सचिव शिवकुमार लाल, लेखपाल मदन राम, प्रेमचंद, जेई संतलाल गुप्ता, सुदर्शन यादव, माहपुर प्रधान जगदीश चौहान, राजेश मौर्य सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

मौनी बाबा कुटी के सुंदरीकरण का दिया ज्ञापन

भैंसही नदी के सीमांकन कार्य के निरीक्षण में पहुंचे सीडीओ प्रशांत नागर को मौनी बाबा कुटी के महंत कमलदास, पुजारी विजयदास, सेवक अर्जुन दास व विजय बहादुर सिंह आदि ने ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कुटिया के सुंदरीकरण सहित यहां पर पोखरे व शौचालय के निर्माण की मांग की गई। कमलदास ने बताया कि इस यहां रामजानकी व शिव मंदिर स्थित है जिससे आसपास के दर्जनों गांवों की आस्था जुड़ी है और यहां मेला भी लगता है। सीडीओ ने मौके पर मौजूद बीडीओ डॉक्टर चंद्रशेखर कुशवाहा को लिखित रुप से उक्त कार्य के लिये निर्देशित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post