महाट्यूवेल का मोटर 10 दिन से खराब, सिचाई बाधित
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के हलीमाबाद गांव स्थित महाट्यूवेल संख्या 24 का मोटर 10 दिन से खराब है। इससे गेहूं की सिचाई बाधित हो गयी है। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों का उक्त समस्या की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया है।
ग्रामीण यूपी द्विवेदी का कहना है कि इस ट्यूवेल से आसपास के कई दर्जन किसानों के लगभग 100 बीघा खेत की सिचाई होती है। पिछले 10 दिनों से मोटर खराब होने के बावजूद अभी तक नहीं बना। इसके पहले भी उसकी टंकी फट गयी थी, जिसे बनाने में महीनों लग गये। प्रभावित किसानों ने शीघ्रातिशीघ्र मोटर मरम्मत या नया मोटर लगाकर सिचाई व्यवस्था बहाल करने की अपील की है।
Post a Comment