दिव्यांगजनों को दिये गये 274 कृत्रिम अंग व उपकरण

दिव्यांगजनों को दिये गये 274 कृत्रिम अंग व उपकरण

◆आगामी वितरण हेतु 125 दिव्यांगों का हुआ पंजीकरण

◆समाज कल्याण के तत्वाधान में एमएलको कंपनी ने बनाये कृत्रिम अंग

करहाँ (मऊ) : विकास खंड मुहम्मदाबाद गोहना के परिसर में समाज कल्याण द्वारा शुक्रवार के दिन दिव्यांगजनों को कृत्रिक अंग व उपकरण प्रदान करने के लिये एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 274 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व उपकरण प्रदान किये गये। इसके अलावा 125 दिव्यांगजनो को आगामी वितरण के लिये पंजीकरण किया गया।

इस शिविर में सुबह से ही जरुरतमंद सैंकड़ों महिला-पुरुष दिव्यांगजनों का ताता लगा रहा। इस शिविर में 227 कैलिपर,13 कृत्रिम हाथ, 17 कृत्रिम पैर व 17 बैसाखी दिव्यांगजनो को प्रदान की गई। कृत्रिम अंग प्राप्त करने वाले लाभार्थियों से आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र आदि की छाया प्रति जमा करने के उपरांत प्रपत्रों का निरीक्षण किया गया। इसके बाद उन लोगों को आवश्यकतानुसार अंग व उपकरण उपलब्ध कराये गये।

इसके अलावा 23 ई-ट्राई साइकिल, 32 ट्राई साइकिल, 27 व्हीलचेयर, 12 बैसाखी, 15 कान की मशीन, 16 ब्लाइंड स्टिक का अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। इन्हें एक माह बाद उक्त उपकरण प्रदान किया जायेगा। कानपुर की एलएमको कंपनी के कुशल कारीगरों द्वारा उपस्थित दिव्यांगों का माप लेकर अंग बनाये गये।

शिविर में मुख्य रुप से एडीओ समाज कल्याण दुर्गेश सिंह, लखनऊ से आये टेक्नीशियन रितेश जोगी, कोआर्डिनेटर गोकुल सोनी, डाटा आपरेटर नीरज कुमार, कानपुर से विजय बंसल कोआर्डिनेटर मध्य प्रदेश द्वारा उक्त अंग व उपकरण दिये गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post