रोटरी द्वारा वृद्धाश्रम के 125 वृद्धों का किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

रोटरी द्वारा वृद्धाश्रम के 125 वृद्धों का किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

◆दी गयी दवायें एवं बाटें गये कंबल

◆सर्दियों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं हेतु किया गया जागरुक

करहाँ (मऊ) :  रोटरी क्लब के तत्वाधान में मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के मोहल्ला जमीन बरामदपुर स्थित वृद्धाश्रम में गुरुवार को एक निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें जिले के कुशल चिकित्सकों द्वारा 125 वृद्धों के स्वास्थ्य की जांच कर परामर्श दिया गया एवं मुफ्त दवायें भी उपलब्ध कराई गईं। साथ सर्दियों से बचाव हेतु उन्हें जागरुक करते हुये उन्हें कंबल वितरित किया गया।

रोटरी क्लब के सदस्य डाक्टर संजय सिंह, डाक्टर ए.के. सिंह, डाक्टर एस खालिद, डाक्टर एम. असलम आदि चिकित्सकों ने मौजूद वृद्धजनों का भली भांति चेकअप किया। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब मऊ सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों को लगातार करते आ रहा है। ठंड के इस मौसम में वृद्ध जनों को कंबल प्रदान कर उनके स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम रोटरी क्लब ने तय किया था जिसे पूरा के बेहद आत्मिक संतोष का अनुभव हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन सचिन्द्र सिंह ने किया।

संयोजक विजय शंकर गुप्ता ने कहा कि वृद्ध जनों के बीच पहुंचकर काफी आनंद की अनुभूति हुई। वही क्लब के वरिष्ठ सदस्य डाक्टर ए.के. मिश्रा ने कहा कि वृद्ध जनों के बीच पहुंचकर काफी खुशी होती है। डाक्टर संजय सिंह ने कहा कि सभी वृद्धजनों का रूटीन चेकअप होना चाहिए जिससे सभी वृद्धजन स्वस्थ रहें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव पुनीत श्रीवास्तव, अजीत कुमार सिंह, हरेकृष्ण बरनवाल, एसपी दूबे, वृद्धाश्रम के प्रबंधक लछिराम प्रसाद, छेदी सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post