पात्रों को अवश्य मिले आवास का लाभ : बीडीओ

पात्रों को अवश्य मिले आवास का लाभ : बीडीओ

◆प्रधानमंत्री आवास योजना का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

◆प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना का इस माह होगा सर्वेक्षण, टीम गठित

करहाँ (मऊ) : जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर व मंडलीय उपनिदेशक पंचायत आजमगढ मंडल के सौजन्य से गुरुवार को मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड सभागार में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसमें ब्लाक के ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों, जिला व क्षेत्र पंचायत के सदस्यों एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने खंड व विकास अधिकारी व सहायक खंड विकास अधिकारियों के साथ प्रतिभाग किया। खंड विकास अधिकारी डाक्टर चंद्रशेखर कुशवाहा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास प्लस योजनांतर्गत सर्वेक्षण का कार्य वर्तमान माह में किया जायेगा। अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी पात्र आवास से वंचित न रहे।

बैठक में बीडीओ ने बताया कि तीन-तीन गांवों का एक सेक्टर बनाकर प्रत्येक सेक्टर में अलग-अलग एडीओ लगाये जायेंगे। इसके अलावा पात्र लाभार्थी स्वयं भी अपना सर्वे करेगा कि वह पात्र है कि नहीं। सभी पात्र व अपात्रों के मानक को परखकर लाभार्थी को स्वयं शपथ पत्र बनवाकर देना होगा कि हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी सत्य है। मौके पर जाकर सेक्टर अधिकारी को प्रधानमंत्री आवास ऐप के माध्यम से लाभार्थी के साथ कच्चे मकान का फोटो अपलोड करना होगा।

बताया कि मनरेगा में मजदूरी करने वाले, मड़ई, खपरैल, 5 फिट कच्ची दीवार पर छप्पर व टिनशेड डालकर जीवन यापन करने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। परिवार में नौकरी करने वाले एवं आयकर के दायरे में आने वाले परिवार को आवास से वंचित किया जायेगा। कहा कि पहले की तरह होने वाले सर्वे से यह सर्वे भिन्न होगा। मौके पर लाभार्थी के घर जाकर सेक्टर एडीओ स्वयं प्रधानमंत्री आवास ऐप के द्वारा सत्यापन करेंगे। जिससे सही व पात्र व्यक्ति ही चयनित हो सकेंगे।

 प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत आदित्य सिंह, एडीओ एजी संतोष कुमार मिश्रा, एडीओ कोआपरेटिव रविकांत यादव, जेईएमई अमित सिंह, एडीओ आईएसबी संजय कुमार पांडेय, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि करहां रवि पासी, जिला पंचायत सदस्य सुरहुरपुर रामदरस यादव, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष नौशाद अहमद, बसंत कुमार सिंह, प्रमोद यादव, वीरेंद्र राजभर, प्रदीप कुमार, मोहम्मद अशफ़ाक आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post