छिनैती के सामान सहित चार आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये कोर्ट


छिनैती के सामान सहित चार आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये कोर्ट


करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के रेलवे क्रासिंग के पास से बुधवार दोपहर बाइक से जा रहे दो युवकों से पिट्ठू बैग छीनकर भागे चार आरोपियों को शुक्रवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूट का सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुये उन्हें कोर्ट भेज दिया।

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भांटीकला गांव निवासी भीम सरोज व उसका एक रानीपुर  थाने के दतौली गांव निवासी साथी एक समारोह में कैमरा चलाने जा रहे थे कि बुधवार को दोपहर 01:30 बजे चार अज्ञात लोंगो ने उनका पिट्ठू बैग छीनकर भाग गये। पीड़ित ने उसकी प्राथमिकी उसी दिन रात में दर्ज कराई थी।

पुलिस सरगर्मी से अज्ञात लुटेरों के फिराक में लगी थी कि मुखबीर से सूचना मिली कि उक्त घटना में शामिल लोग सामान सहित बरामदपुर रेलवे ट्रैक के किनारे ट्रेन पकड़ने के लिए बैठे हैं। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये बरामदपुर मोड़ छप्पन भोग के पास अपना वाहन छुपाकर मुखबीर खास के इशारे पर उक्त स्थान पर पहुंचे। वहां करकट के नीचे बैठे चार युवकों पर जब टार्च जलाया तो वे सकपका गये और भागने लगे। पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया।

गिरफ्तार युवकों की पहचान मनीष कुमार बनबासी सुरहुरपुर, रामचंद्र सोनकर उर्फ प्रधान नाजोपट्टी, गुड्डू चौहान जमालपुर पोखरा व निखिल सोनकर हलीमाबाद थाना मुहम्मदाबाद गोहना के रुप मे हुई। उनके पास से एक अदद कैनन का कैमरा, एक अदद फ्लैश स्पीड लाइट, एक अदद कैनन का बैटरी व चार्जर, एक अदद यूनियन बैंक का एटीएम, एक अदद रियलमी कंपनी का मोबाइल व 1220 रुपया नकद बरामद हुआ। उन्हें सम्बंधित धाराओं में निरुद्ध कर न्यायालय भेज दिया गया।

उक्त लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कस्बा चौकी प्रभारी लाल साहब गौतम, उप निरीक्षक अविनाश कुमार, हेड कांस्टेबल अर्जुन यादव व शिवनारायन, कांस्टेबल निर्भय सिंह, मंशा राम चौरसिया, रविपाल, अंशुमान शुक्ला आदि शामिल रहे। कोतवाली प्रभारी रवींद्रनाथ राय ने पुलिस टीम को शाबासी दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post