युवक का पिट्ठू बैग छीनकर भागे अज्ञात छिनैतों पर केस दर्ज
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के रेलवे क्रासिंग के समीप बुधवार को दिन में 01:30 बजे चार अज्ञात बदमाशों ने युवक की पीठ से से उसका पिट्ठू बैग छीन लिया और फरार हो गए। बैग में कैनन कैमरा, सिम कार्ड और कुछ अन्य जरूरी सामान था। इस संबंध में पीड़ित की तहरीर पर चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बुधवार को देर रात मुकदमा दर्ज किया गया है।
दर्ज प्राथमिकी में कोतवाली क्षेत्र के भाटीकला गांव निवासी भीम सरोज का कहना है कि किसी मांगलिक कार्यक्रम में वह फोटो खींचने के लिए बाइक से कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव जा रहा था। इस दौरान मोटरसाइकिल पर उसके साथ दतौली गांव निवासी एक सहयोगी भी बैठा था। दिन में लगभग 01:30 बजे मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे क्रासिंग पर पहुंचा तो पीछे से आए चार बदमाशों ने उसके साथी के पीठ पर रखा बैग छीन लिया।
उसमें कैनन कंपनी का सवा लाख कीमत का कैमरा, बैटरी चार्जर, मेमोरी कार्ड, एटीएम, सिम कार्ड और कुछ अन्य जरूरी कागजात रखे थे। बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
Post a Comment