Top News

संगम स्नान कर लौट रहे व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत, दूसरा घायल

संगम स्नान कर लौट रहे व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत, दूसरा घायल

करहाँ (मऊ) : प्रयागराज महाकुम्भ के संगम तट से मौनी अमावस्या का पुण्य स्नान कर बुधवार को बाइक से वापस आते समय मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के ओटनी ग्राम निवासी एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। बाइक सवार दूसरा व्यक्ति बुरी तरह घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। सूचना पाकर रोते बिलखते परिजन रूपरानी अस्पताल प्रयागराज पहुंचे, जहां घायल का इलाज चल रहा है और मृतक व्यक्ति का गुरुवार को अन्त्य परीक्षण के बाद शव सुपुर्द कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ओटनी गांव निवासी 52 वर्षीय छेदी चौहान व 54 वर्षीय बरखू चौहान वाराणसी में रहकर राजमिस्त्री का काम करते थे। मंगलवार को भोर में दोनों मोटरसाइकिल द्वारा प्रयागराज गये। संगम स्नान कर वापस लौटते समय दोपहर को प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर हंडिया में तेज रफ्तार वाहन से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह घायल हो गये। स्थानीय लोंगो ने घायल पड़े दोनों व्यक्तियों को एम्बुलेंस द्वारा प्रयागराज के रूपरानी अस्पताल भेजवाया जहां चिकित्सकों ने 52 वर्षीय छेदी चौहान को मृत घोषित कर दिया जबकि बरखू चौहान का इलाज चल रहा है।

सूचना पाकर बुधवार को ही दोनों के परिजन अस्पताल पहुंचे। मृतक छेदी चौहान के पीछे उनकी पत्नी शिवाती चौहान व तीन पुत्र श्रवण, फागू व विश्राम चौहान हैं। सबका रो-रोकर बुरा हाल है। गुरुवार को पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post