अधिरोहण सामाजिक संस्थान ने गोशाला को प्रदान किया चारा
मऊ : मकर संक्रांति के अवसर पर अधिरोहण सामाजिक संस्थान परिवार द्वारा गोशाला में पशुओं के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान की संरक्षिका ज्योति सिंह ने गोशाला में हरा चारा, पशु आहार, और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान की।
संस्था के सदस्यों ने बताया कि यह पहल पशु कल्याण और समाज के प्रति दायित्व निभाने की भावना को बढ़ावा देने के लिए की गई है। कार्यक्रम में शारदा त्रिपाठी सहित स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर इस पुण्य कार्य में सहयोग दिया।
Post a Comment