युवा शक्ति ने लगाई दौड़, विजेता बन चहके प्रतिभागी

युवा शक्ति ने लगाई दौड़, विजेता बन चहके प्रतिभागी

करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के बरहदपुर गाँव स्थित बजरंग मैदान पर मकर संक्रांति के दिन मंगलवार को युवा शक्ति दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शामिल बालक-बालिकाओं ने 100, 200, 400 और 1000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में दौड़ लगाई। प्रथम तीन स्थान लाने वाले बालक-बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही गाँव के सीआईएसएफ जवान प्रदीप सिंह का भी बीच मैदान अभिनंदन किया गया।

बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गाँव के शिवालय के पूरब वाली बड़ी बाग में युवा शक्ति दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ युवा समाजसेवी ज्योतिरादित्य राय गोलू ने किया। इसमे हुई दौड़ प्रतियोगिता में ब्रिगेंद्र सिंह व अंशिका सिंह ने बहुप्रतीक्षित 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बाजी मारी। सौम्या सिंह व अनीश चौहान ने 200 मीटर में परचम लहराया। जहाँ 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता के दिया सिंह व अंकित राजभर विजेता बने वहीं मात्र बालक वर्ग के लिए आयोजित 1000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में संजय यादव ने अपना झंडा बुलंद किया।

समापनकर्ता युवा समाजसेवी व पुजारी शशांक त्रिपाठी उर्फ चंकी बाबा ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। साथ ही गाँव निवासी युवक प्रदीप सिंह के सीआईएसएफ में भर्ती होने पर सम्मानित किया।

इस मौके पर वर्तमान ग्राम प्रधान कन्हैया सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान कल्पना सिंह, भाजमुयो के करहां मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत तिवारी व उपाध्यक्ष रितिक सिंह, युवा शक्ति दौड़ प्रतियोगिता के कार्यक्रम अध्यक्ष श्याम सुंदर चौबे, उपाध्यक्ष अजीत सिंह, अमित सिंह, महेंद्र सिंह, संचालक सुनील चौबे, सोनू कुमार, शशिधर सिंह, राजन सिंह, अनूप सिंह, गौतम सिंह, प्रदीप सिंह, हरिओम सिंह, जय हिंद सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता व सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post