प्रेमलता गुप्ता फाउंडेशन फुटबाल का दूसरा सेमीफाइनल लखनऊ के नाम
लखनऊ ने बहराइच को 2-1 से हराकर फाइनल में किया प्रवेश
सोमवार को लखनऊ व डीएलडब्ल्यू वाराणसी के बीच होगा फाइनल मुकाबला
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा में प्रेमा गुप्ता फाउंडेशन राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में लखनऊ की टीम ने बहराइच को रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में सोमवार को उसका मुकाबला कुमाऊं हिरोज डीएलडब्लू वाराणसी के टीम से होगा। करहाँ सदस्य जिला पंचायत के पूर्व प्रत्याशी अखंड सिंह ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट की शुरुआत की। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए लखनऊ के हिमांशु थापा को सना टीवीएस के प्रोपराइटर हाजी शाहीद रजा ने 05 हजार का नगद पुरस्कार प्रदान किया।
बता दें कि मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा स्थित यंग अंसार क्लब के मैदान पर प्रेमलता गुप्ता फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच काफी संघर्षपूर्ण और रोमांचक रहा। खेल के तीसरे मिनट में ही डीएफए बहराइच की टीम ने पेनाल्टी सूट को गोल में तब्दील कर एक गोल की बढ़त ले लिया। इस बीच लखनऊ के खिलाड़ियों ने भी बेहतर तालमेल दिखाते हुए बेहतरीन फील्ड गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।
दूसरा हाफ शुरू होते ही दोनों टीम के खिलाड़ियों ने आपसी तालमेल दिखाते हुए एक दूसरे के गोल पोस्ट पर कई आक्रमण किया। इस बीच लखनऊ के खिलाड़ी हिमांशु थापा ने शानदार फील्ड गोल कर टीम को बढ़त दिलाया। बहराइच के खिलाड़ियों ने काफी प्रयास किया और कई अच्छे मूव बनाने के बाद भी गोल करने में नाकामयाब रहे। इस प्रकार जीत दर्ज कर लखनऊ की टीम फाइनल में पहुंच गई। सोमवार को फाइनल मैच में कुमाऊं हीरोज डीएलडब्लू वाराणसी और लखनऊ के बीच मुकाबला होगा।
Post a Comment