मिशन शक्ति के तहत एंटीरोमियो व साइबर पुलिस टीम द्वारा विद्यार्थियों को किया गया जागरुक
करहां (मऊ) : पुलिस अधीक्षक मऊ के आदेश के क्रम व प्रभारी निरीक्षक रानीपुर के दिशा निर्देशन में रानीपुर थाना परिसर में गुरुवार को साइबर अपराध व महिला सम्बन्धी अपराध के सम्बन्ध में छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया। साथ ही बताया गया कि साइबर अपराधर क्या है कैसे होता है-? इसके अलावा साइबर अपराध हो जाने पर क्या करना चाहिये-?
उक्त पुलिस टीम द्वारा फाइनेशियल फ्राड व सोशल मीडिया सम्बन्धित फ्राड के बारे में भी छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया। बताया गया कि पुलिस अधिकारी बनकर अपराधी कैसे लोगो को बेवकूफ बनाते हैं। विद्यार्थियों को डिजिटल अरेस्ट के बारे में बताया गया कि डिजिटल अरेस्ट के नाम पर कैसे लोगो का ह्रासमेन्ट किया जाता है व मोटी रकम अपराधी द्वारा फ्राड किया जाता है। बताया गया कि एन्ड्रायड मोबाइल से कैसे साइबर अपराध को बढावा मिल रहा है-?
साइबर फ्राड हो जाने की दशा में हेल्प लाइन नम्बर 1930 के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। मिशन शक्ति फेज 5 के तहत एंटीरोमियो पुलिस टीम द्वारा नारी शक्ति व नारी स्वालम्बन के क्रम में उन्हे जाकरुक किया गया। साथ ही उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबर, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, पुलिस आपातकालीन नम्बर 112, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर 1076 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा साथ ही घरेलू हिंसा एवं मुख्यमन्त्री द्वारा चलाये गये विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्य मंत्री कन्या सुमंगल योजना, मातृ वन्दना योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह, उप निरिक्षक सुधा अग्रहरि एन्टीरोमियो टीम, मोहम्मद अब्दुल रब (साइबर) महिला कांस्टेबल अर्चना यादव एन्टीरोमियो टीम एवं कांस्टेबल सनी कुमार आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment