ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया हनुमान मंदिर का शुभारंभ

ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया हनुमान मंदिर का शुभारंभ

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक अंतर्गत सियाबस्ती कबूलपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य अंगद चौहान के नेतृत्व में हनुमानजी की मूर्ति स्थापना हुई। प्राण प्रतिष्ठा की पावन बेला पर मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक प्रमुख रानू सिंह ने फीता काटकर मंदिर का शुभारंभ किया।

रानू सिंह ने कहा कि ग्रामवासियों ने जो रामभक्त हनुमान का मंदिर और मनोहारी विग्रह स्थापित किया है, उनके दर्शन-पूजन से सभी का कल्याण होगा। पवनसुत हनुमान की कृपा हम सब पर बनी रहे ऐसी प्रार्थना रहेगी। ब्लॉक प्रमुख ने मंदिर में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुये अंशदान देकर सम्मानित जनता  के साथ के साथ समय बिताया और पुण्य की भागी बनी। इस मौके पर क्षेत्र के सभी सम्मानित ग्राम व नगरवासीयों ने जय श्रीराम, जय हनुमान का जयघोष किया।

इस अवसर पर करहाँ भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह छट्ठू, करहाँ भाजयुमो अध्यक्ष चंद्रकांत तिवारी, उपाध्यक्ष रितिक सिंह, सुनील सिंह सहित सैकड़ों स्त्री-पुरूष श्रद्धालुगण मौजूद रहे। भक्तिमय वातावरण से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा



Post a Comment

Previous Post Next Post