धूमधाम से मंदिर में हुई हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के सियाबस्ती कबूलपुर गांव में शुक्रवार को प्राचीन हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद हवन पूजन कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। गांव में हनुमान मंदिर पूर्व में स्थापित किया गया था जो पूरी तरह से जीर्ण-शीर्ण हो चुका था। ग्रामीणों की मदद से मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया।
इस मंदिर में विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। ब्लॉक प्रमुख रानू सिंह ने सैकड़ों लोंगो की उपस्थिति में फीता काटकर इसका शुभारंभ किया।
Post a Comment