डीह बाबा के नये विग्रह का किया गया स्वागत
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के मालव गांव में डीह बाबा स्थान का जीर्णोद्धार करने के लिये रविवार को 8 कुंतल वजन के नये डीह बाबा का विग्रह लाया गया। करहां व मालव गांव में पहुंचने पर पूजन-अर्चन कर स्वागत किया गया।
बता दें कि मालव गांव से ही निकलकर चकज़ाफ़री व करहां गांव बसे हैं। इसलिए वर्तमान समय में अपने गांव के ग्रामदेवता की पूजा अर्चना करने के साथ ही ये लोग मालव गांव के ग्रामदेवता की पूजा-अर्चना भी करते हैं। इसी क्रम में जीर्ण-शीर्ण हो चुके मालव गांव के डीह स्थान का जीर्णोद्धार करने के लिए तीनो गांवों के ग्रामीणों ने धनराशि जुटाकर निर्माण शुरु कराया है। इसी उपलक्ष में रविवार को नया विग्रह लाया गया जिसको विधि-विधान से सोमवार को स्थापित किया जायेगा।
Post a Comment