Top News

करहाँ के काली मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार

करहाँ काली मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के करहां गांव की जीर्ण-शीर्ण हो चुकी काली माता स्थान का जीर्णोद्धार किया गया है। समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से गुप्त नवरात्रि में नौ दिवसीय अनुष्ठान व चंडी पाठ के साथ गुरुवार को जीर्णोद्धार हुये काली माता मंदिर पर हवन, पूजन, पूर्णाहुति पूर्वक प्रसाद वितरण किया गया। इसमें सैकड़ों महिला-पुरुष ग्रामवासी उपस्थित रहे।

बता दें कि उक्त गांव का काली माता स्थान काफी पुराना हो गया था और माता का विग्रह काफी नीचे हो गया था। ग्रामवासी पुरोहित परिवारों के निर्देशन एवं शुभ मुहूर्त में मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया। पुराने स्थान पर ही एक सुंदर छोटा मंदिर का निर्माण किया गया। पंडित रघुपति तिवारी के आचार्यत्व में नीरज पांडेय, कुंदन तिवारी, मृत्युंजय तिवारी आदि ने गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर पर नौ दिवसीय पूजन-अर्चन व पूर्णाहुति आदि क्रिया सम्पन करवाई।

इस अवसर पर मुख्य यजमान प्रेम सैनी सहित प्रमोद दास, वासुदेव मौर्य, राजबली, शकुंतला देवी, सुफेर यादव, गौतम माली, गीता देवी, राजेंद्र मौर्य, पूनम सिंह, चंद्रदेव यादव, चिंता देवी आदि सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post