ऑल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट का देवरिया बना विजेता, जौनपुर उपविजेता
करहाँ (मऊ) : वलीदपुर नगर पंचायत के बीआरके इंटर कालेज के मैदान में चल रहे यंग मुस्लिम क्लब ऑल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में देवरिया ने जौनपुर को 3-1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। इसके बाद विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी, कप व अन्य पुरस्कार प्रदान किया गया।
खेल का शुभारंभ होने के बाद पहले हाफ में केराकत जौनपुर के खिलाड़ी धीरज ने एक गोल मारकर खाता खोल लिया। देवरिया टीम का कोई भी खिलाड़ी पहले हाफ में गोल करने में कामयाब नहीं हो सका। दूसरे हाफ में देवरिया टीम के खिलाड़ी अजहरुद्दीन, सूरज, आदिल ने लगातार तीन गोल मारकर अपनी टीम को फाइनल मैच जीत के लिए पक्का कर दी, जबकि केराकत जौनपुर टीम के खिलाड़ियों के हाथ उसके बाद कोई सफलता नहीं लगी। परिणाम स्वरुप देवरिया ने तीन एक से फाइनल मैच जीत लिया।
विजेता टीम के खिलाड़ियों को मोहम्मद आरिफ अंसारी, भदीड़ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह टिंकू व सना टीवीएस एजेंसी के प्रोपराइटर हाजी शाहिद की ओर से कप, वाटर कूलर आदि पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को डा. अब्दुल राजीक खान द्वारा पुरस्कृत किया गया। मैन आफ द मैच देवरिया टीम के खिलाड़ी शाहबाज को, मैन आफ द सीरीज रिंकू को दिया गया। इस अवसर पर हेमंत राव, रविंद्र राव, कुमारी रंजना आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Post a Comment