ब्लॉक प्रमुख ने किया फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन
शुभारंभ मैच में केराकत जौनपुर ने गुवाहाटी असम की टीम को 02-01 से हराया
करहाँ (मऊ) : यंग मुस्लिम स्पोर्टिंग क्लब वलीदपुर भीरा के तत्वावधान में आयोजित 8वें फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक प्रमुख रानू सिंह ने किया। शुभारंभ मैच केराकत जौनपुर व गुवाहाटी असम के बीच खेला गया। इसमें केराकत जौनपुर की टीम ने गुवाहाटी असम की टीम को 02-01 से हराया।
फ़ुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए ब्लॉक प्रमुख रानू सिंह ने कहा कि खेल से आपसी भाइचारगी बढ़ती है। इस तरह के कार्यक्रम हमेशा होने चाहिए, ताकि खेल के साथ आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिल सके। फुटबाल टूर्नामेंट का आगाज होने के बाद दोनों टीम मैदान में उतरी। इसमें पहले हाफ में ही केराकत जौनपुर की टीम ने दो गोल मारकर अपना उत्साह बढ़ा लिया। इसका जवाब देने के लिए गुवाहाटी असम की टीम ने भी पूरी ताकत झोंक दी। परिणाम स्वरूप एक गोल कर अपनी बढ़त बना ली और आखिरी दम तक अपनी दमदारी जारी रखी। बावजूद इसके कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी। अंत में जौनपुर की टीम 02-01 से मैच जीत गई।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत वलीदपुर की चेयरमैन सावित्री गुप्ता, आयोजक हाफिज उस्मान गनी, अनवार अहमद, सुनील सिंह, भूपेंद्र सिंह, चंद्रकांत तिवारी, रितिक सिंह आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment