आधा दर्जन बेसहारा पशुओं को दलदल से निकाला

आधा दर्जन बेसहारा पशुओं को दलदल से निकाला

करहां (मऊ) : स्थानीय करहां गांव के ईदगाह के पास स्थित दलदल के गड्ढे में फंसे आधा दर्जन बेसहारा पशुओं को शनिवार देर शाम गांव के उत्साही युवकों ने बाहर निकाला। कतिपय लोंगों ने खेतों से हांककर उक्त पशुओं को गड्ढों में उतार कर छोड़ गये थे।

बता दें कि देर शाम गांव की पानी टंकी को देखने पहुंचे करहां ग्राम निवासी सद्दाम हाशमी ने ईदगाह के सामने स्थित दलदली गड्ढे में आधा दर्जन बेसहारा पशुओं को फंसे हुये देखा। पशुओं की जान पर शामत आते देख फौरन उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस की उपस्थिति में गांव के एक दर्जन उत्साही युवकों ने कड़ी मशक्कत और हिकमत से उक्त पशुओं को बाहर निकालने में सफल हुये। जहां पशुओं को दलदली गड्ढे में उतारने वाले कतिपय लोंगो को लोग भला-बुरा कह रहे हैं वहीं उनकी जान बचाने वाले युवकों की प्रशंशा कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post