भैंसही नदी को सदानीरा बनाने हेतु जीर्णोद्धार शुरू

भैंसही नदी को सदानीरा बनाने हेतु जीर्णोद्धार शुरू

मनरेगा से भैसही नदी का हो रहा कायाकल्प

रानीपुर ब्लॉक के रसूलपुर में 1800 मीटर नदी की हुई सफाई व मेड़बंदी

करहां (मऊ) : रानीपुर विकास खंड के रसूलपुर गांव से भैसही नदी को सदानीरा बनाने हेतु जीर्णोद्धार कार्य शुरू हो गया है। इस काम की शुरुआत प्रदेश के पूर्व मंत्री और एमएलसी यशवंत सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार नागर ने किया।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत नदी की खुदाई, सफाई और मेड़बंदी का काम होगा। इस परियोजना के तहत इस गांव में 1800 मीटर लंबी नदी का कायाकल्प किया जाएगा। काम की शुरुआत में करीब 1500 श्रमिकों ने श्रमदान किया।

यह काम 01 मार्च 2025 से शुरू होगा। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 22.26 लाख रुपये है। मजदूरों को 237 रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाएगा। कुल 8,586 मानव दिवस का लक्ष्य रखा गया है।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख रमेश कनौजिया, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह, गोमती यादव, उदयशंकर चौरसिया, डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक, खंड विकास अधिकारी रमाकांत, नायब तहसीलदार गौरव शाह, लेखपाल अविनाश सिंह, ग्राम प्रधान प्रेम बालिका, सचिव राहुल सिंह, सहायक फूलचन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post