श्रद्धापूर्वक मनाई गई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरजू पांडेय की पुण्यतिथि
देश को आजाद कराने में सरजू पांडेय ने बहुत सही यातनाएं : राकेश सिंह
पुण्यतिथि सभा को संबोधित करते हुये किसान नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह ने सरजू पांडेय को जिले का महान व साहसी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बताया। कहा कि उन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अनेक कठिन यातनाएं सहीं लेकिन झुके नहीं। वह आजादी की लड़ाई के दौरान पांच वर्ष एक माह 23 दिन बलिया और मुरादाबाद जेल में सजा काटे। अंग्रेजों ने उन्हें अनेक यातनाएं दीं और उनका घर कुर्क कर दिया ताकि वह झुक जायें और माफी मांग लें, लेकिन उन्होंने झुकना स्वीकार नहीं किया। बताया कि ऐसे महान सेनानियों के कारण ही आज देश आजाद हुआ है और आज हम हर क्षेत्र में स्वतंत्र होकर जीवन जीते हुये विकास कर रहे हैं। वे आजादी मिलने के बाद हमेशा नवयुवकों को पढने और नशा से दूर रहकर माता-पिता की सेवा करने की शिक्षा देते थे।
इस अवसर पर सबने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने की शपथ ली। बताया कि यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता निसार अहमद, डाक्टर अभिमन्यु सिंह, उपेंद्र दत्त पांडेय, विनीत तिवारी, रामप्यारे गौतम, संतोष मिश्र, प्रद्युम्न तिवारी, शेरू यादव आदि उपस्थित थे। पूर्व सैनिक व उनके पुत्र कृष्ण कुमार पांडेय ने संचालन व धन्यवाद ज्ञापन किया।
Post a Comment