बेसिक के बच्चों ने धूमधाम से खेली होली
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के माहपुर कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों ने छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं व रसोइयां माँ लोंगो के साथ सांस्कृतिक होली धूमधाम से खेली। इस बीच जहां बच्चों ने राम, सीता व लक्ष्मण का रूप धारण किया वहीं रसोईयां माँ लोंगो को उपहार व मिठाई भेंटकर आशीर्वाद लिया।
यहां के बच्चों ने अनोखे अंदाज में होली मनाया। इस दौरान बच्चों ने रसोइयां माँ लोगो को अपने पॉकेट मनी से पैसा इकट्ठा करके मिठाई व उपहार प्रदान किया। पांचों रसोइयां मंजू देवी, मीरा, बादामी देवी, सविता और गुड्डी देवी ने बच्चों को ढ़ेर सारा आशीर्वाद और प्यार दिया।
इस विद्यालय के बच्चों ने आदर्श तरीके से श्रीराम, लक्ष्मण व सीता का प्रतीकात्मक रूप धारण कर सनातनी होली खेली। कक्षा 07 की छात्राएं इफा, शमा और संजना ने राम, सीता व लक्ष्मण का रूप धरा। इस दौरान प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी, सहायक अध्यापक रामा राम, राजीव मौर्य व प्रियंका रॉय सहित सैकड़ों बच्चे व अभिभावकगण मौजूद रहे।
Post a Comment