करहां (मऊ) : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की स्थानीय तहसील इकाई ने संरक्षक संजय तिवारी व अध्यक्ष संजय राय के नेतृत्व में बुधवार को सीतापुर स्थित महोली के दैनिक जागरण पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की निर्मम हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। साथ ही राज्यपाल के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम सुमित सिंह को सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि हत्यारो को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाय। साथ ही मृत पत्रकार के परिवार वालों को एक करोड़ का मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय। इसके अलावा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कर पत्रकारों के हितों की सुरक्षा की जाय। मांग पत्र में महामहिम राज्यपाल महोदया से यह भी अपील की गई है कि पत्रकार जब किसी संस्थान या सरकारी कार्यालय में जाय तो उसके साथ सम्मानजनक व संयमित व्यवहार करने का निर्देश दिया जाय। इसके अलावा पत्रकारों की सुरक्षा हेतु उनके आवेदन पर असलहे की स्वीकृति प्राथमिकता के आधार पर प्रदान की जाय।
इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महामंत्री अनवार अहमद, जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी अली इमदाद ज़ैदी, उपाध्यक्ष लल्लन प्रसाद, विष्णुकांत श्रीवास्तव, सतीश कुमार पांडेय, विजय उपाध्याय, मंत्री शाह आलम, कोषाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, संगठन मंत्री अंसार अहमद, अर्जुन प्रजापति, मोनू कुमार भारती, वसीम अहमद, आडिटर एखलाख अहमद, इनामुलहक, मीडिया प्रभारी तारकेश्वर सिंह अजीत सहित सम्मानित पदाधिकारी व सदस्यगण कौशल कुमार, उपेंद्र कुमार, आसिफ अहमद, रामप्रवेश, सद्दाम हाशमी, कंचन सिंह, अबूबकर खां, असलम अहमद आदि मौजूद रहे।
Post a Comment