मंदिर से सटे जाम नाले से ग्रामीण आक्रोशित
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के तिलसवां स्थित शिव-दुर्गा व हनुमान मंदिर की चहारदीवारी से ठीक सटे बहने वाला नाला जाम हो गया है। साथ ही भयंकर घास-फूस का अंबार लगा हुआ है। ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुये इस धार्मिक स्थल से गंदगी की सफाई की मांग की है।
उक्त मंदिर गांव की आस्था व विश्वास का केंद्र है। यहां विभिन्न धार्मिक कृत्य सहित अनेक शुभ कर्म संपादित किये जाते हैं। पिछले दिनों मंदिर की दीवार से ठीक सटे नाला बना दिया गया, जो अब जाम होकर मंदिर के पवित्र वातावरण को प्रदूषित कर रहा है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान, सचिव व विकास खंड के सक्षम अधिकारियों से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।




Post a Comment