Top News

अधूरी पानी टंकी, पाइपलाइन हेतु खुदे रास्ते व जर्जर संपर्क मार्गों से परेशान नेवादा

अधूरी पानी टंकी, पाइपलाइन हेतु खुदे रास्ते व जर्जर संपर्क मार्गों से परेशान नेवादा

•जल जीवन मिशन की स्वच्छ जलापूर्ति की आश लगाए नेवादा व दरौरा ग्रामवासी

•मुहम्मदाबाद गोहना-चिरैयाकोट मार्ग से नेवादा व भतड़ी संपर्क मार्ग खस्ताहाल

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक क्षेत्र के नेवादा गांव में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पानी टंकी और पाइपलाइन कार्य ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। अधूरी पड़ी पानी टंकी, पाइपलाइन बिछाने के लिए जगह-जगह खुदे रास्ते तथा जर्जर संपर्क मार्गों ने ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। गांववासी एक ओर जहां स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं, वहीं निर्माण कार्य की धीमी गति और सड़कों की बदहाली से नाराज भी हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 2-3 वर्षों से जलजीवन मिशन की निर्माणाधीन पानी की टंकी आज भी टैंक न लगने के कारण अधूरी पड़ी है। साथ ही पानी हेतु कनेक्शन भी अभी नहीं जोड़ा गया है। बताया गया कि इस टंकी से नेवादा सहित ब्लाक क्षेत्र के दरौरा गांव को भी जलापूर्ति होनी है लेकिन दोनों गांवों के ग्रामवासी स्वच्छ जल की आपूर्ति हेतु तरस रहे हैं। इसके अलावा दोनों संबंधित गांवों में पाइपलाइन डालने के बाद सड़कों की समुचित मरम्मत नहीं की गई। इसके कारण कई मार्ग आज भी क्षतिग्रस्त हैं। जबकि संबंधित कार्यदाई संस्था को पाइपलाइन डालने के बाद सड़क को पूर्ववत मरम्मत करके जाना चाहिए था।

ग्रामीणों के अनुसार मुहम्मदाबाद गोहना-चिरैयाकोट मुख्य मार्ग से नेवादा जाने वाली सड़क और नेवादा से भतड़ी को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका है। बरसात में कीचड़ और जलजमाव के कारण पैदल चलना तक दूभर हो जाता है, जबकि दोपहिया और चारपहिया वाहनों का निकलना जोखिम भरा हो गया है। जगह-जगह सड़कों में गड्ढे बन गए हैं और गिट्टियां टूटकर बिखर गई हैं। इससे होकर रोजाना आने-जाने वाले किसान, व्यवसायी, रोगी, वृद्ध, बालक, महिलाओं व छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बताया गया कि इसका निर्माण करीब 10 वर्षों पहले मंडी परिषद के द्वारा कराया गया था लेकिन तबसे लेकर अबतक इसकी मरम्मत नहीं हुई।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल जीवन मिशन के तहत अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाए, पाइपलाइन के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की तत्काल मरम्मत कराई जाए तथा जर्जर संपर्क मार्गों का पुनर्निर्माण कराया जाए; ताकि लोगों को स्वच्छ पानी के साथ सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।

-------------------------------------------------------------गांव की आबादी : 1765

वोटर : 982

विधवा पेंशन : 18

दिव्यांग पेंशन : 04

मनरेगा जाब कार्ड : 212

राशन कार्ड अंत्योदय व पात्र गृहस्थी : अंत्योदय- 13 व पात्र गृहस्थी- 219

शौचालय : 122

आवास : दिव्यांग- 08, विधवा- 05

वृद्धा पेंशन : 42

आयुष्मान कार्ड : 28

------------------------------------------------------------ग्रामीणों की प्रतिक्रिया👇

●मुहम्मदाबाद गोहना से हमारे गांव को जोड़ने वाला मुख्य संपर्क मार्ग वर्षो से जर्ज़र बना हुआ है। इसकी वजह से आवागमन में ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके मरम्मत शीघ्रातिशीघ्र होनी चाहिए।

◆राजाराम यादव

●नेवादा से भतड़ी-चकभतड़ी को जोड़ने वाले मार्ग पर शिवालय व विद्यालय स्थित है। यह मार्ग लंबे समय से जर्ज़र है। इस मार्ग को यदि खड़ंजे से आरसीसी कर दिया जाय तो दर्शनार्थियों व विद्यार्थियों का आवागमन सुगम हो जायेगा। साथ ही नेवादा से भतड़ी, ल भिलिहिली व भरपुरा जाने वाले ग्रामीणों को भी सहूलियत होंगी।

◆सत्यपाल यादव

●पानी टंकी का निर्माण वर्षों से अधूरा पड़ा है। यदि टैंक बैठाकर व कनेक्शन देकर काम पूरा कर दिया जाता तो गांव को शुद्ध पेयजल मिलने लगता। इसकी वजह से अब तक तो न पानी मिलना शुरु हुआ और न दूषित जल से गांव को मुक्ति मिल पाई।

◆लीलावती

●पाइपलाइन बिछाने के बाद रास्तों को पूर्ववत किए बिना कार्यदाई संस्था चली गईं। यहां तक की आरसीसी रोड व खड़ंजा मार्गो को भी बीच से तोड़कर पाइप डालकर बिना मरम्मत के छोड़ दिया गया। इसकी वजह से उन रास्तों से होकर आने-जाने में परेशानी होती है। बरसात के समय में इन मार्गो से होकर गुजरना खतरे से खाली नहीं है।

◆अजय कुमार गुप्ता

●हमलोग पीने के पानी के लिए आजभी चार नंबर की मशीन पर निर्भर हैं, जो गर्मियों में पानी छोड़ने लगती है। हमारा घर जलजीवन मिशन की पानी टंकी के निकट होने के बावजूद टैंक न लगने से स्वच्छ जल की आपूर्ति शुरु नहीं हो पा रही। सरकार की अनेक योजनाएं कागजों में तो अच्छी लगती हैं लेकिन जमीन पर समय से पूरा न होने के कारण जनता को लाभ नहीं मिल पाता।

◆रीमन देवी 


---------------------------------------–--------------------वर्जन ग्रामप्रधान..

◆जलजीवन मिशन का कार्य हमारे कार्यक्षेत्र में नहीं हैं। बार-बार आग्रह करने के बावजूद अभी तक टैंक न लगने व कनेक्शन न जुड़ने से जलापूर्ति शुरु नहीं हो पाई। पाइपलाइन बिछाकर मार्ग न दुरुस्त करने में भी मजदूरों व ठेकेदारों ने मनमानी की। गांव को जोड़ने वाले जर्ज़र मुख्य मार्ग मंडी परिषद से बना था। पूछने पर बताया जाता है कि इसकी मरम्मत का टेंडर होने वाला है, नए वर्ष में कार्य होने की संभावना है।

इंद्रराज यादव, ग्रामप्रधान नेवादा

--------–------------------------------------------------------–----वर्जन बीडीओ..

◆नेवादा गांव की जो समस्याएं संज्ञान में डाली गई हैं उसकी जांच कराके संबंधित विभाग को अवगत करा दिया जाएगा। आशा है कि उक्त कार्य शीघ्र पूरा होगा।

कलाधर पांडेय, खंड विकास अधिकारी, मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ

Post a Comment

Previous Post Next Post