Top News

श्री रुद्रचंडी महायज्ञ में 09 यजमानों ने पत्नी सहित किया पार्थिव शिवलिंगों का रुद्राभिषेक

श्री रुद्रचंडी महायज्ञ में 09 यजमानों ने पत्नी सहित किया पार्थिव शिवलिंगों का रुद्राभिषेक

करहां (मऊ) : करहां परिक्षेत्र के शमशाबाद गांव स्थित स्वंयभू शिव मंदिर पर चल रही श्री रुद्रचंडी महायज्ञ के तीसरे दिन गुरुवार को सपत्निक 09 यजमानों ने पार्थिव शिवलिंग का पूजन-अर्चन व रुद्राभिषेक किया। वैदिक ब्राह्मणों के वेद मंत्रों के बीच विविध सामग्रियों से अभिषेक अर्चन संपन्न कर महाआरती में भाग लिया।

प्रयागराज से पधारे संत जगदीशाचार्य महाराज ने बताया कि पवित्र श्रावण मास बाबा भोलेनाथ को अतिप्रिय है। इस परम पावन मास में आपके गांव क्षेत्र के प्राचीन स्वयंभू शिव मंदिर पर श्री रुद्रचंडी महायज्ञ में पार्थिव शिवलिंग बनाकर रुद्राभिषेक अर्चन करना अपने आप में बहुत ही सौभाग्य का विषय है।

यज्ञाचार्य जनार्दनाचार्य महाराज ने बताया कि नौ दिवसीय महायज्ञ के दौरान विभिन्न दिनों में कुल सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का अभिषेक अर्चन संपन्न किया जायेगा। इसमें अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर क्षेत्र के नागरिक पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

वैदिक ब्राह्मण आचार्य विद्यासागर तिवारी, हरिओम मिश्रा, आशुतोष तिवारी, जितेंद्र पांडेय व पंडित आशीष ने सभी यजमानों द्वारा खोडशोपचार विधि से पार्थिव शिवलिंगों का पूजन करवाया। दूध, दही, घृत, मधु, शर्करा, पंचामृत, गंध, अक्षत, पुष्प, भष्म आदि से स्नान कर शुक्ल यजुर्वेद में शामिल रुद्रास्टाध्यायी के वेद मंत्रों से रुद्राभिषेक करवाकर श्रृंगार व आरती की गयी।

इस अवसर पर रामा सिंह, राजेश कुमार, विनय कुमार, दयाशंकर तोमर, डब्बू सिंह, मिथिलेश सिंह, विजय नारायण, रामनरायण गुप्ता, बाबूलाल सिंह आदि यजमान पत्नी सहित रुद्राभिषेक कर पुण्य के भागी बने।



Post a Comment

Previous Post Next Post