Top News

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का हुआ उद्घाटन, मिलेगी सस्ती दवाईयां

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का हुआ उद्घाटन, मिलेगी सस्ती दवाईयां

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का धूमधाम से उद्घाटन किया गया। सीएसची के अधीक्षक डॉक्टर रामबदन व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक कुमार गुप्ता डायमंड ने फीता काटकर सस्ती दवाईयों वाली सुविधा का शुभारंभ किया। 

इस दौरान डॉक्टर रामबदन व दीपक गुप्ता डायमंड ने बताया कि मुहम्मदाबाद गोहना नगर वासियों समेत पूरे क्षेत्र को इस तरह की बहुत सुविधा से बहुत लाभ होगा। यह इस क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। लोगों को जो मेडिसिन दवा काफी ज्यादा कीमत में मिलती थी, इसके खुल जाने से वह बहुत मिलेंगी। इससे इस महंगाई के दौर में सस्ती दवा होने के कारण अपना इलाज कराने में लोंगो को काफी राहत महसूस होगी। प्रोपराइटर मोहम्मद शारिक ने कहा कि दवाओं के साथ लड़कियों एवं महिलाओं का सेनेटरी पैड भी यहां बेहद सस्ता मिलेगा। जो सेनेटरी पैड बाहर 30 रुपये में मिलता है वह इस जन औषधि केंद्र पर मात्र 10 रुपये में मिलेगा।

इस अवसर पर उद्घाटन समारोह में डॉक्टर संतोष कुमार यादव, डॉ उत्तम कुमार, फार्मासिस्ट सरोज कुमार, फहीम अहमद सहित नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post